ट्रक की लापरवाही से खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त, डिलेवरी बॉय बाल-बाल बचा
कटनी :माधव नगर थाना अंतर्गत कटनी शहर के बंगला लाइन क्षेत्र में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है, जहाँ पार्सल डिलेवरी का काम कर रहे एक युवक की खड़ी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि घटना में युवक को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन बाइक को भारी नुकसान पहुंचा है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह बंगला लाइन क्षेत्र का निवासी है और डिलेवरी बॉय के रूप में कार्य करता है। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे वह अपनी बाइक क्रमांक एमपी 21 जेडएच 8688 (होंडा एसपी) से पार्सल डिलेवर कर ग्राहक के घर पहुंचा था। उसने अपनी बाइक ग्राहक के घर के सामने खड़ी की थी, तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीएम 0727 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक ट्रक को रिवर्स करते हुए बाइक में टक्कर मार दी।
बाइक को गिरता देख शिकायतकर्ता उसे संभालने के लिए दौड़ा, इसी दौरान वह खुद भी गिर गया। हालांकि गिरने से उसे कोई चोट नहीं आई। घटना में बाइक के आगे का मडगार्ड, मास्क, हेडलाइट तथा पीछे का रियर बम्पर, बैक लाइट क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं बाइक का हैंडल भी टेढ़ा हो गया है।
पीड़ित के अनुसार बाइक को लगभग 15 से 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उसने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराते हुए ट्रक चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।वही पुलिस के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध बी एन एस की धारा 281 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है

Post a Comment