थाना प्रभारी बदलते ही शुरू हुआ सट्टा पर्ची का खेल
कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र के कुम्हार मोहल्ले में एक बार फिर सट्टा पर्ची का अवैध खेल पूरे जोर-शोर से शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी के बदलते ही कई माह से बंद पड़ा यह अवैध कारोबार बिना किसी रोक-टोक के फिर से संचालित होने लगा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सट्टा पर्ची के इस खेल में गरीब तबके के लोग ज्यादा फंस रहे हैं, जो ज्यादा कमाने की लालसा में अपनी दिनभर की मेहनत की कमाई रोज दांव पर लगाकर बर्बाद कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यह अवैध गतिविधि थाने से कुछ ही दूरी पर खुलेआम चल रही है, इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही है। सूत्रों से जानकारी अनुसार पुरानी शासकीय शराब दुकान के सामने कुम्हार मोहल्ले मे पुराने सट्टा का खेल शुरू हुआ है
जानकारी के मुताबिक वर्तमान में माधव नगर थाना की कमान थाना प्रभारी संजय दुबे के हाथों में है, जबकि क्षेत्र की सीएसपी नेहा पच्चीसिया एवं जिला पुलिस कप्तान अभिनय विश्वकर्मा हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद सट्टा पर्ची का यह खेल आखिर किसके संरक्षण में फल-फूल रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सट्टा पर्ची के इस अवैध धंधे पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और गरीबों की मेहनत की कमाई इस जुए की भेंट चढ़ने से बच सके।

Post a Comment