*कुठला थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक: ट्रांसपोर्ट नगर के सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात पार*

 *कुठला थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक: ट्रांसपोर्ट नगर के सूने मकान का ताला तोड़कर  सोने-चांदी के जेवरात पार*



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: थाना कुठला क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे करीब 80 हजार रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुरेन्द्र कुमार मोगेरिया पिता राममिलन मोगेरिया (उम्र 48 वर्ष), निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, थाना कुठला, ने 4 जनवरी को दोपहर 14:36 बजे थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि वह 25 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 के बीच अपने घर पर मौजूद नहीं थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।थाना कुठला पुलिस ने अपराध क्रमांक 17/26 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4), 305(ए) में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के रहवासी दहशत में हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post