रंगनाथ थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात: एलएनटी ब्रिज केबिन से कंप्यूटर सामान चोरी, 32 हजार का नुकसान

 रंगनाथ थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात: एलएनटी ब्रिज केबिन से कंप्यूटर सामान चोरी, 32 हजार का नुकसान




कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी :थाना रंगनाथनगर क्षेत्र में चोरी की एक और वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एलएनटी ब्रे ब्रिज के केबिन के पीछे स्थित एक स्थान से कंप्यूटर सिस्टम का सामान चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कीमत करीब 32 हजार रुपये बताई जा रही है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 31 दिसंबर 2025 को दोपहर 13:30 बजे से 14:00 बजे के बीच की है। चोरी एलएनटी ब्रे ब्रिज के केबिन के पीछे, मुड़वारा क्षेत्र में हुई।

पीड़ित रविन्द्र मिश्रा पिता भोलानाथ मिश्रा (उम्र 48 वर्ष), निवासी साईपुरम कॉलोनी, थाना एन.के.जे., कटनी, ने 4 जनवरी 2026 को रात 20:03 बजे थाना रंगनाथनगर में अपने साथी मुमताज अली और सूर्यमणी मिश्रा के साथ उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई।शिकायत के अनुसार अज्ञात चोर मौके से एक मॉनिटर, सीपीयू और यूपीएस चोरी कर ले गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 32,000 रुपये आंकी गई है।रंगनाथनगर पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 08/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(3), 305(ए) एवं भादवि की धारा 451, 380 के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना प्र.आर. 101 अनिल विश्वकर्मा द्वारा की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post