*अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं का उग्र प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट–एसपी कार्यालय घेरा*

 *अवैध शराब के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं का उग्र प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट–एसपी कार्यालय घेरा*



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: कटनी जिले में अवैध शराब के बढ़ते कारोबार ने अब ग्रामीण महिलाओं के सब्र का बांध तोड़ दिया है। शुक्रवार को बरही थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरेही और आसपास की दर्जनों महिलाओं ने एकजुट होकर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने गांव में खुलेआम बिक रही अवैध शराब पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को कड़ा संदेश दिया है।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा से मुलाकात कर एसपी और कलेक्टर के नाम एक लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने मांग की है कि बरही क्षेत्र में फल-फूल रहे अवैध शराब के ठिकानों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं मुन्नीबाई साहू ने गांव के ही कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों पर अवैध शराब बिक्री का सीधा आरोप लगाया है। महिलाओं द्वारा दी गई लिखित शिकायत में स्पष्ट रूप से राधे गिरि गोस्वामी, रोशन चौधरी और उमेश साहू के नामों का उल्लेख किया गया है। महिलाओं का आरोप है कि ये लोग गांव में सरेआम शराब बेच रहे हैं।ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश देखा गया। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने बरही थाने में कई बार इन अवैध गतिविधियों की शिकायत की है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस की इसी निष्क्रियता के कारण शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं।

महिलाओं ने गांव के बिगड़ते हालातों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा:

* युवा पीढ़ी की बर्बादी: अवैध शराब की आसान उपलब्धता के कारण गांव के युवा नशे की गर्त में जा रहे हैं और अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।

* महिलाओं से अभद्रता: नशे में धुत असामाजिक तत्व गांव की लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी और अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं।

*  सड़क हादसे: क्षेत्र में नशे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में भी भारी बढ़ोतरी हुई है, जिससे कई परिवार उजड़ गए हैं।तीन दिन में दूसरी बड़ी घटना-कटनी जिले में अवैध शराब को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर है। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में यह दूसरी बड़ी घटना है जब महिलाएं इस मुद्दे पर सड़कों पर उतरी हैं। इससे पहले स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र की महिलाएं तो अवैध शराब की पोटलियां लेकर सीधे एसपी दफ्तर पहुंच गई थीं और धरने पर बैठ गई थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post