कटनी:*बस स्टैंड चौकी से चंद कदमों पर दिनदहाड़े चाकूबाजी* 💥चाकू बाजी 💥


 कटनी:*बस स्टैंड चौकी से चंद कदमों पर दिनदहाड़े चाकूबाजी*


💥चाकू बाजी 💥


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: शहर के व्यस्ततम बस स्टैंड क्षेत्र में आज शुक्रवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर दो लोगों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, घायल युवक की पहचान लव कुशवाहा (32 वर्ष), निवासी चंदिया (जिला उमरिया) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लव और उसके ससुराल पक्ष के बीच पिछले 6 महीनों से विवाद चल रहा था। लव की पत्नी पिछले आधे साल से अपने मायके में थी और ससुराल वाले उसे वापस नहीं भेज रहे थे।आज दोपहर लव किसी काम से कटनी आया था। इसी दौरान वह अपनी पत्नी के बारे में जानकारी लेने के लिए अपने ससुर रामदास कुशवाहा की बस स्टैंड स्थित होटल पर पहुँच गया। वहाँ बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि ससुर रामदास और साले छोटू कुशवाहा ने आव देखा न ताव और लव के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते आरोपियों ने लव पर चाकू से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया।हैरानी की बात यह रही कि दिनदहाड़े हुई इस वारदात के दौरान मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे। सूचना मिलते ही बस स्टैंड चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और घायल लव को ऑटो की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post