नाजिम खान के आर्म्स प्रतिष्ठान की जांच, स्टॉक व दस्तावेजों में नहीं मिली गड़बड़ी
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :जिला प्रशासन द्वारा शस्त्र लाइसेंसों और डीलरों की सघन जांच के अभियान के तहत गुरुवार को शहर के पूर्व आर्म्स डीलर नाजिम खान के प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी और सीएसपी नेहा पचीसिया की संयुक्त टीम के नेतृत्व में संपन्न हुई।
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक टीम ने प्रतिष्ठान में मौजूद हथियारों, कारतूसों और उनसे संबंधित सभी दस्तावेजों का बारीकी से मिलान किया। अधिकारियों के अनुसार, भौतिक सत्यापन के दौरान स्टॉक और रजिस्टरों में कोई विसंगति नहीं पाई गई। सभी रिकॉर्ड पूर्व की जांचों की तरह पूरी तरह सही और दुरुस्त पाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि नाजिम खान ने कई साल पहले ही अपनी डीलरशिप सरेंडर करने की इच्छा जताते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को इसकी विधिवत सूचना दे दी थी। पिछले 6 से 8 महीनों के भीतर जिला प्रशासन द्वारा उनके आर्म्स और एम्युनिशन की कई बार गहन जांच की जा चुकी है, जिसमें हर बार एक-एक कारतूस और बंदूक का रिकॉर्ड सही मिला है।
एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी और सीएसपी नेहा पचीसिया इस निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपेंगे। रिपोर्ट मिलने के बाद, आर्म्स डीलर नाजिम खान के लाइसेंस सरेंडर करने की प्रक्रिया को प्रशासनिक विधि के अनुसार आगे बढ़ाया जाएगा।

Post a Comment