फैक्ट्रियों के खुले में फेंके जा रहे वेस्ट से पशुओं की जान खतरे में

 फैक्ट्रियों के खुले में फेंके जा रहे वेस्ट से पशुओं की जान खतरे में



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :कटनी जिले के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे स्थित मरघटाई मार्ग पर कुछ फैक्ट्रियों व कारखानों द्वारा खुले स्थानों में औद्योगिक कचरा (वेस्ट) फेंके जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इन फैक्ट्रियों से निकलने वाले वेस्ट में मेडिकल केमिकल सहित अन्य हानिकारक पदार्थ मिले होते हैं, जिन्हें बिना किसी सुरक्षित प्रबंधन के खुले में डाल दिया जा रहा है।


आस-पास रहने वाले नागरिकों ने बताया कि इस जहरीले वेस्ट को खाने से गायों सहित अन्य पशुओं को गंभीर नुकसान हो रहा है। क्षेत्रवासियों का दावा है कि बीते दिनों में कई मूक पशुओं की मौत भी इसी कारण हुई है, लेकिन अब तक जिम्मेदार विभागों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।


स्थानीय लोगों का कहना है कि खुले में पड़े इस वेस्ट से न सिर्फ पशुओं की जान को खतरा है, बल्कि इससे पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। दुर्गंध और संक्रमण फैलने की आशंका के चलते रहवासियों में भय का माहौल बना हुआ है।


नागरिकों ने जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मांग की है कि फैक्ट्रियों द्वारा वेस्ट के निस्तारण की जांच कराई जाए और दोषी इकाइयों पर सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों का स्पष्ट कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में और अधिक मूक पशु जहरीले वेस्ट का सेवन कर अपनी जान गंवाते रहेंगे।





खबरों के लिए हमे सम्पर्क करे 

कटनी संवाददाता :8989601972

Post a Comment

Previous Post Next Post