महापौर प्रीति संजीव सूरी की गाड़ी का कटा चालान
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी: नगर पालिका निगम कटनी की महापौर प्रीति संजीव सूरी की गाड़ी का यातायात नियम उल्लंघन पर चालान काटे जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक MP 20 CB 6424 को नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ा करने पर 500 रुपये का चालान किया गया।
सूत्रों के मुताबिक यह चालानी कार्रवाई नगर पालिका निगम मुड़वारा द्वारा ही की गई है। खास बात यह रही कि चालान महापौर के वाहन होने के बाद भी उक्त गाड़ी नो पार्किंग मे पाई गई है जिस पर चालान चालक रामकृष्ण रजक के नाम से काटा गया है।
बताया जा रहा है कि यह घटना 29 दिसंबर की शाम की है। मामले के सामने आने के बाद शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। नागरिकों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि कानून सभी के लिए समान है और नियमों का पालन हर किसी को करना चाहिए।
खबरों के लिए हमे संपर्क करे
कटनी संवाददाता :8989601972


Post a Comment