💥कटनी :छोटी खेरमाता मंदिर के पास अवैध शराब बिक्री करते युवक पकड़ा गया, 35 पाव मदिरा जब्त💥
कटनी :थाना रंगनाथनगर अंतर्गत एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी प्लेन शराब जब्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रंगनाथनगर में पदस्थ प्रधान आरक्षक द्वारा दिनांक 04 जनवरी 2026 को हमराह आर.603 बीरेन्द्र दहायत के साथ वाहन चेकिंग एवं पेट्रोलिंग के लिए रवाना हुआ गया था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छोटी खेरमाता मंदिर के पास फॉरेस्टर वार्ड में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने की नीयत से खड़ा है।
सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर मौजूद नगर सैनिक संदीप खम्परिया एवं हमराह स्टाफ आर.638 बीरेन्द्र दहायत को अवगत कराते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। वहां एक युवक सफेद रंग की थैली में अवैध शराब लेकर खड़ा मिला।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम युवराज सिक्कलवार पिता अनिल सिक्कलवार, उम्र 20 वर्ष, निवासी फॉरेस्टर वार्ड छोटी खेरमाता मंदिर के पास, थाना रंगनाथनगर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 35 पाव देशी प्लेन मदिरा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3000 रुपये बताई गई, बरामद की गई।
आरोपी से शराब रखने संबंधी दस्तावेज मांगे गए, जो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी का कृत्य धारा 34(ए) आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय पाए जाने पर शराब को विधिवत जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। चूंकि अपराध जमानतीय होने के कारण आरोपी को धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत नोटिस जारी कर न्यायालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया है।
पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Post a Comment