झूलते बिजली के तार और खंभों की समस्या लेकर विद्युत मंडल पहुंचे बालाजी नगर व शिव नगर के निवासी


 झूलते बिजली के तार और खंभों की समस्या लेकर विद्युत मंडल पहुंचे बालाजी नगर व शिव नगर के निवासी


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:

कटनी जिले के बालाजी नगर, शिव नगर एवं शिवाजी नगर क्षेत्रों में झूलते बिजली के तार और बिजली के खंभे नहीं लगाए जाने की समस्या को लेकर मंगलवार को क्षेत्र के नागरिक विद्युत मंडल कार्यालय कटनी पहुंचे। नागरिकों ने विद्युत मंडल के अधिकारियों को अपनी गंभीर समस्या से अवगत कराया।


निवासियों ने बताया कि संबंधित क्षेत्रों में कई स्थानों पर बिजली के तार बिना खंभों के झूल रहे हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। आए दिन बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों को खतरे का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद लंबे समय से इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।


समस्या लेकर पहुंचे नागरिकों ने विद्युत मंडल के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द से जल्द खंभे लगाने और झूलते तारों को व्यवस्थित करने की मांग की। वहीं, शिकायतकर्ताओं का यह भी आरोप है कि अधिकारियों द्वारा उन्हें बैठाकर केबिन से बाहर चले जाने की बात कही गई, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई।


क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post