कटनी में दीवार तोड़कर मुरुम से भरा ओवरलोड ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: कटनी जिले के शिवाजी नगर क्षेत्र के पास मुरुम से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा उस समय हुआ जब ट्रक सड़क से उतरते हुए एक निजी बाउंड्रीवाल को तोड़ता हुआ पलट गया।
सूत्रों के अनुसार ट्रक में क्षमता से अधिक मुरुम भरी हुई थी, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और यह दुर्घटना घटित हुई। ट्रक पलटने से निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। पीड़ित पक्ष द्वारा टूटी हुई दीवार के नुकसान की भरपाई की मांग की जा रही है।
गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या गंभीर चोट की सूचना अब तक सामने नहीं आई है। घटना के बाद कुछ समय के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। मामले की जानकारी संबंधित विभाग को दे दी गई है।

Post a Comment