कटनी/बड़वारा : तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोग घायल


 कटनी/बड़वारा : तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोग घायल


बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार 7 जनवरी 2026 को एक सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार चंदिया वार्ड क्रमांक 02, जिला उमरिया निवासी एक अतिथि शिक्षक ग्राम भुडसा मिडिल स्कूल पढ़ाने के लिए जा रहे थे। रास्ते में गणेशपुर मोड़ पर उनकी मुलाकात जयंत सिंह कश्यप से हुई, जो अपने पुत्र प्रियांशु सिंह के साथ मोटरसाइकिल से भुडसा जा रहे थे। अतिथि शिक्षक भी उनकी मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर स्कूल की ओर रवाना हुए।


करीब सुबह 10 बजे जब वे ग्राम पथवारी प्राथमिक शाला के पास मेन रोड पर पहुंचे, तभी खमतरा की ओर से आ रही बोलेरो क्रमांक MP66 T 2792 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सामने से मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े।


हादसे में अतिथि शिक्षक के दाहिने हाथ और बाएं पैर के घुटने में चोट आई, वहीं जयंत सिंह कश्यप के बाएं पैर के घुटने, चेहरे और कमर के पीछे गंभीर चोटें आईं। प्रियांशु सिंह को मुंह, बाएं पैर के घुटने, बाएं हाथ की कोहनी और दाहिनी ओर माथे पर चोट लगी है।


घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को उसी बोलेरो से शासकीय अस्पताल बड़वारा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों को जिला चिकित्सालय कटनी रेफर कर दिया।


घटना के संबंध में पीड़ित ने बड़वारा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच कर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post