खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने लिये खाद्य पदार्थों के नमूने
कटनी – जिले में नागरिकों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा खाद्य विक्रय प्रतिष्ठानों की निरंतर जांच की जा रही है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने बताया कि इसी क्रम में जांच टीम द्वारा शांति नगर स्थित अमन डेयरी, केदार डेयरी एवं माधव नगर स्थित ओंकार डेयरी से दूध के 4 नमूने लिए गये। इसी प्रकार आजाद चौक स्थित मां शारदा डेयरी से दूध एवं पनीर के सैंपल लिए गये। इन सभी नमूनों को राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेज दिए गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment