स्वामी विवेकानंद जयंती पर सरस्वती स्कूल में सूर्य नमस्कार, निकला भव्य पथ संचलन
कटनी।
आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नई बस्ती कटनी में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्र भैया-बहनों द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार से हुई, जिसमें अनुशासन, योग एवं शारीरिक स्वास्थ्य का सुंदर संदेश दिया गया।
इस अवसर पर माननीय जिला सचिव श्री मधुसूदन जी बगड़िया, अध्यक्ष श्री धन्य कुमार जी गांधी, व्यवस्थापक श्री अशोक कुमार जी भगेरिया, प्राचार्य श्री पुरुषोत्तम माली, प्रधानाचार्य श्रीमती कुमुद रानी दुबे सहित आचार्य परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की सराहनीय उपस्थिति रही। अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के पश्चात नगर में छात्र भैया-बहनों द्वारा झांकी युक्त घोष के साथ पथ संचलन निकाला गया। अनुशासित पंक्तियों में निकले इस पथ संचलन ने नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों, राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक चेतना का संदेश जन-जन तक पहुँचाया। यह आयोजन भव्यता एवं उत्साह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Post a Comment