कटनी जिले की बरही पुलिस की शर्मनाक कार्यवाही दुष्कर्म पीड़ित महिला को धमकाकर बनाया साधारण मारपीट का मामला दो दिन तक एसपी से मिलने भटकती रही महिला,सीएसपी कटनी को बताई आपबीती, एसपी ने मामले पर लिया संज्ञान, अब मजिस्ट्रेट से होंगे बयान



 कटनी जिले की बरही पुलिस की शर्मनाक कार्यवाही 


दुष्कर्म पीड़ित महिला को धमकाकर बनाया साधारण मारपीट का मामला

दो दिन तक एसपी से मिलने भटकती रही महिला,सीएसपी कटनी को बताई आपबीती, एसपी ने मामले पर लिया संज्ञान, अब मजिस्ट्रेट से होंगे बयान


कटनी :बरही थाना क्षेत्र के ग्राम गैरतलाई में 5 जनवरी को ग्राम के ही रहने वाले एक युवक ने सब्जी बेचने आई महिला को जबरिया घसीट कर अपनी जीप में बैठा लिया। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वकील चौधरी नामक युवक ने अपने शासकीय जमीन पर बने आवास पर ले जाकर सब्जी की टोकनी से चाकू निकालकर धमकाया और‌ उसके साथ बलात्कार किया

 महिला के अनुसार उसके पैर खाट में बांधकर घटना को अंजाम दिया गया। आधे घंटे बाद जब महिला को छोड़ा गया तो रास्ते में एक व्यक्ति मिला, तब महिला ने चिल्ला कर कहा कि इस लड़के को रोको इसने मेरे साथ गलत काम किया है। इसके बाद इस व्यक्ति की सलाह पर महिला ग्राम पंचायत पहुंची और सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। महिला ने बताया कि पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन वहां से उसकी टोकनी, तराजू, चाकू व अन्य कुछ भी सामान अपने कब्जे में नहीं लिया और वापस लौट आई। महिला का यह भी कहना है कि युवक प्रभावशाली है और इसी कारण पुलिस ने थाने बुलाकर कहा कि तुम्हारी बदनामी होगी, केवल मारपीट का मामला लिखवओ। मारपीट की शिकायत करवाते हुए पुलिस ने महिला का वीडियो भी बना लिया। महिला के बताये अनुसार पुलिस अधिकारियों को गुमराह करने बरही पुलिस ने वही वीडियो भेज कर अपने बचाव का भी प्रयास किया। इतना ही नहीं बरही पुलिस ने महिला को महिला थाने भेजा तो वहां भी उसके साथ वही दुर्व्यवहार किया गया जो बरही पुलिस ने किया था। पीड़ित महिला से महिला थाना प्रभारी ने कहा की तुम्हारा बेटा है और दुष्कर्म की शिकायत करोगी तो पति कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेगा। आश्चर्य बात यह भी है कि महिला का मेडिकल परीक्षण भी नहीं किया गया,जबकि उसके शरीर में कई जगह चोट है। युवक ने महिला की जांख और सीने में दांत से काटा भी है। 2 दिन से महिला एसपी से मिलने भटकती रही और फिर सोमवार को सीएसपी नेहा पच्चीसिया के पास पहुंची

 सीएसपी ने एसपी से पुलिस को मामले की गंभीरता से अवगत कराया।तब जाकर एसपी ने धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट से बयान करवाने का भरोसा दिलाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post