कोतवाली थाना क्षेत्र के अलग -अलग स्थानों मे कट रही थी सट्टा की पर्चीया अंको पर संचालित हार जीत खेल


 कोतवाली थाना क्षेत्र के अलग -अलग स्थानों मे कट रही थी सट्टा की पर्चीया



अंको पर संचालित हार जीत खेल



कटनी :कोतवाली थाना अंतर्गत दौरान भ्रमण मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खिरहनी फाटक के पास एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर तत्काल रेड कार्रवाई की गई, जहां एक व्यक्ति सट्टा पर्ची लिखते हुए पाया गया।


पुलिस ने स्वतंत्र साक्षियों एवं हमराह स्टाफ की सहायता से आरोपी को मौके पर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम नरेश यादव पिता धमताली यादव, उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम मतवार पड़रिया, कटनी बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पीले रंग की अंक लिखी सट्टा पट्टी, एक डॉट पेन एवं नगद 120 रुपये बरामद किए गए।


बरामद सामग्री को समक्ष गवाहान आरक्षक प्रवीण सिंह एवं स्वतंत्र साक्षी राजेन्द्र चौधरी  की उपस्थिति में जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।



*इसी प्रकार*:-




कटनी। थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध सट्टा गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए नई बस्ती क्षेत्र से एक युवक को सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन, कार्बन पेपर एवं नगद राशि बरामद की गई है।


 


15 जनवरी को रेड कार्रवाई के दौरान एक युवक सट्टा लिखते हुए पाया गया, जिसे पुलिस ने स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रेम उर्फ सुमित सोधिया, पिता स्व. प्रमोद सोधिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी भार्गव बिल्डिंग के सामने, नई बस्ती, थाना कोतवाली कटनी बताया।


तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक सफेद कागज का टुकड़ा मिला, जिस पर दिनांक 15/01/26 अंकित था व उसके नीचे सट्टा पट्टी के अंक लिखे हुए थे। इसके साथ एक डॉट पेन, कार्बन का टुकड़ा एवं नगद 230 रुपये भी बरामद किए गए। जप्त सामग्री को गवाह दीपक निषाद एवं आर.70 दीपक तिवारी की उपस्थिति में मौके पर जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया।


पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले में सात वर्ष से कम सजा का प्रावधान होने के कारण आरोपी को धारा 35(3) बी.एन.एस.एस. का नोटिस तामील कराकर न्यायालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया तथा मौके पर छोड़ दिया गया।



*इसी प्रकार*:-




 थाना कोतवाली  पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान अवैध सट्टा गतिविधि पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15 जनवरी 2026 को पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नई बस्ती रोड पर एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है।


सूचना की तस्दीक हेतु थाना कोतवाली में पदस्थ प्र.आर. के नेतृत्व में हमराह स्टाफ प्र.आर. 445 अनिल सिंह सेंगर एवं NRS दीपक नामदेव को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान नई बस्ती पहुंची। मौके पर एक युवक सट्टा पट्टी काटते हुए दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।


पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंश सोधिया पिता सुनील सोधिया उम्र 19 वर्ष निवासी नई बस्ती थाना कोतवाली जिला कटनी बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक सट्टा पट्टी पर्ची, जिस पर 5×30, 3×50, 7×40, 9×30 अंक लिखे थे, एक डॉट पेन तथा नगद 150 रुपये बरामद किए गए। उक्त सामग्री को गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया तथा जप्ती की वीडियो ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से बनाई गई।


आरोपी ने पूछताछ में स्वयं सट्टा खिलवाने की बात स्वीकार की। आरोपी का कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट के अंतर्गत पाए जाने तथा अपराध में 7 वर्ष से कम सजा का प्रावधान होने के कारण मौके पर ही धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत न्यायालय में उपस्थित होने का नोटिस तामील किया गया। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post