जिला पंचायत सीईओ ने बाल गृह के बच्चों के साथ मनाया नया साल


 जिला पंचायत सीईओ ने बाल गृह के बच्चों के साथ मनाया नया साल


कटनी  – जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरसिमरनप्रीत कौर ने आसरा बाल गृह के बच्चों के साथ नव वर्ष मनाया । साथ ही यहां के 7 बच्चों का जन्मदिवस भी केक काटकर मनाया गया।


नए वर्ष का पहला दिन आसरा बाल गृह में निवासरत बच्चों के लिए खुशियों भरा रहा। मौका था नूतन वर्ष में आसरा बाल गृह में निवासरत 7 बच्चों सावन, ऋषि ,पवन,रघुवीर बर्मन, संजय कुशवाहा, आर्यन एवं शिवम गोस्वामी के  जन्मदिन का।  जिसे सभी बच्चों ने मिलकर मनाया।जिसमे  जिला पंचायत सीईओ और जिला कार्यक्रम अधिकारी वनश्री कुर्वेती  शामिल हुईं।इससे बच्चों के जश्न मनाने की खुशी दोगुनी हो गई ।


          जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए उनकी शिक्षा, दिनचर्या, सह पाठ्यक्रम गतिविधियों एवं रुचियों के बारे में चर्चा की ।उन्होंने बच्चों से पूछा की आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हैँ। बच्चों ने उत्साह के साथ बताया कि वे सैनिक एवं पुलिस अधिकारी बनना चाहते हैँ। सुश्री कौर ने बच्चों को बताया कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए मन लगाकर पढ़ाई करें, अच्छा पौष्टिक भोजन ग्रहण करें और स्वस्थ्य दिनचर्या अपनायें। 


          नव वर्ष के उपलक्ष्य में आसरा बाल गृह के बच्चों ने अपने नन्हे हाथों से बनाये  रंग- बिरंगे ग्रीटिंग कार्ड भी सुश्री कौर को भेंट किये। साथ ही बच्चों ने मोहक नृत्य की प्रस्तुति भी दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बच्चों की कला की प्रसंशा की गई और मिष्ठान वितरण भी किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post