रिठी थाना क्षेत्र में दर्दनाक एक्सीडेंट, पिता-पुत्री समेत चार मृत

 रिठी थाना क्षेत्र में दर्दनाक एक्सीडेंट, पिता-पुत्री समेत चार मृत




कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:रिठी थाना अंतर्गत शिकायत कर्ता ने बताया की आज दिनांक 01.01.26 को करीब 12.00 बजे  दामाद अन्नू बसोर  से अपने साथ नातिन कु.भारती बसोर एवं विनोद बसोर एवं प्रेमलाल बसोर को भी साथ मे लेकर मेरे घर आये थे जो मेरे घर पर 06.00 बजे शाम तक रुके इसके बाद दामाद अन्नू बसोर अपनी मोटरसायकल क्र. MP35MG9536 मे बैठ कर चारो लोग ग्राम बगरौड़ जा रहे थे उनके साथ मै भी अपनी मोटरसायकल से रैपुरा तक छोड़ने जा रहा था मेरे दामाद अन्नू बसोर मोटरसायकल मे तीन और लोगो को बैठाकर आगे आगे मोटरसायकल से चल रहे थे तथा पीछे पीछे मै भी अपनी मोटरसायकल से चल रहा थ कि जैसे ही करीब 06.30 बजे शाम हम लोग ग्राम हीरापुर के पास मेन रोड पर जा रहे थे कि उसी समय रैपुरा तरफ से एक पिकअप सफेद रंग की गाड़ी क्र. UP70PT5556 का चालक तेजगति लापरवाही पूर्वक पिकअप गाड़ी चलाकर लाया और मेरे दामाद अन्नू बसोर की मोटरसायकल क्र. MP35MG9536 मे जोरदार टक्कर मारा जिससे मेरे दामाद अन्नू बसोर, नातिन कु.भारती बसोर, विनोद बसोर एवं प्रेमलाल बसोर को सिर ,सीना हाथ पैर मुँह पेट मे चोटे आई है जो एक्सीडेन्ट से गंभीर चोट आने से मेरे दामाद अन्नू बसोर , नातिन कु.भारती बसोर एवं विनोद बसोर प्रेमलाल बसोर को सरकारी अस्पताल रीठी लाते समय रास्ते मे मृत्यु हो गई है, डाँक्टर साहब ने चेक किया तो बताये की सभी लोगो की मृत्यु हो गई है, अन्नू पिता कोमल बसोर उम्र 32 साल निवासी ग्राम बगर्रौड़ , कु.भारती पिता अन्नू बसोर उम्र ढाई साल ग्राम बगर्रौड़ , विनोद पिता रमेश बसोर उम्र 30 साल  , प्रेमलाल पिता काशीराम बसोर उम्र 32 साल निवासी ग्राम बघवार के सभी के शव सरकारी अस्पताल रीठी की मर्चुरी रूम मे रखे है, घटना मौके पर आने जाने वाले लोगो ने भी देखा सुना है सरकारी अस्पताल रीठी से रिपोर्ट करने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाये.वही पुरे मामले मे रिठी थाने के द्वारा   एफ आई आर दर्ज की गई है




कटनी संवाददाता :8989601972

Post a Comment

Previous Post Next Post