सुभाष चौक में हरे पर्दे की आड़ में चल रहा नव निर्माण दुकानों कार्य क्या कटनी नगर निगम ने अनुमति दे दी ?

 

सुभाष चौक में हरे पर्दे की आड़ में चल रहा नव निर्माण दुकानों कार्य क्या कटनी नगर निगम ने अनुमति दे दी ?*





लोकेसन कटनी*

*

कटनी - विवादों मे हमेशा घिरने वाली अति क्रमण दस्ता नगर निगम कटनी जो केवल गरीब व असहाय लोगो के घर मे बुल डोजर व उन्हें तोड़ने का काम करती है वही दूसरी तरफ पूंजी पतियों के भवन व दुकान निर्माण पर कार्यवाही कि हिम्मत तक जुटा नहीं पाती और देखते देखते ताकतवर व धनवान लोगो के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाते है 




सूत्रों के मुताबिक ऐसा ही एक मामला सुभाष चौक चौराहे यूनियन बैंक के सामने मे हरे पर्दो से ढक कर भवन (दुकान )निर्माण का मामला सामने आया है जहाँ जर्जर व टीन शेड कि दुकान को तोड़ कर निर्माण करा या जा रहा है कुछ स्था नीय लोगो का कहना है कि क्या इस भवन निर्माण कि अनुमति नगर निगम कटनी ने दे दी है?क्या इस भवन निर्माण का नक्शा पास है ? तो वही दूसरी ओर अगर किसी गरीब व असहाय का भवन निर्माण कटनी नगर के किसी भी कोने मे भलाई एक कमरे का निर्माण होता तो यही अतिक्रमण दस्ता सारे नियम का हवाला देते हुए व क़ानून के तहत काम बंद करा ने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा देता है इसका एक जीता जा गता उदाहरण पूर्व मे जालपा मंदिर के पास अतिक्रमण के नाम पे एक निर्धन महिला कि चाय दुकान पर अति क्रमण दस्ता कि कार्य वाही से लगता है



Post a Comment

Previous Post Next Post