थाना कोतवाली अंतर्गत धार दार हथियार के साथ पुलिस द्वारा धर दबोचा गया,



 कटनी - थाना कोतवाली अंतर्गत धार दार हथियार के साथ पुलिस द्वारा धर दबोचा गया, सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार किसी बड़ी वारदात को अन्जाम देने आये व्यक्ति द्वारा धार दार चाकू निकाल कर घटना को अन्जाम देने से पहले ही कोतवाली पुलिस द्वारा मुखवीर कि सूचना पर पकड़ लिया है घटना शुक्र वार रात्रि लगभग 1.30 बजे अंजुमन स्कूल के बाहर कि हो ना बता या जा रहा है आरोपी कर नाम छत्र पाल रजक उर्फ़ मोंटी पिता किशोर रजक उम्र 24 वर्ष निवासी मघई मंदिर के पास होना बताया गया है आरोपी पर कोतवाली पुलिस द्वारा धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है लोगो मे भय का मोहोल व्यप्त गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही कटनी स्टेशन के बा हर गोली कांड से एक राहगीर जख़्मी हो गया था

Post a Comment

Previous Post Next Post