कटनी - क्या कुठला थाना पुलिस ने किया वृद्ध पति -पत्नी को जहर खाने के लिए मजबूर ?ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ एक बुजर्ग पति पत्नी पुलिस कप्तान से जहर कि पुड़िया लेकर मरने के लिए अनुमति लेने पहुँचे व एक लिखित शिकायत मे कुठला पुलिस अभिषेक चौबे पर आरोप गए है आवेदक ने अपने आवेदन पत्र बता या कि - मे कुठला थाना क्षेत्र ग्राम कन्हवारा के निवासी हैं और आपसे शिकायत करने आए हैं कि विगत रात्रि में मैं अपनी पत्नी के साथ हमारे गांव के ढोल त्यौहार गणेश विसर्जन में जहां रात्रि में मेला लगता है वहां मैं अपना चाट फुल्की का टेला लगाया था तकरीबन 10बजकर 10मिनट रात्रि में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे अपने दलबल के साथ मेरा ठेला में पहुंचे और मुझे गंदी-गंदी गाली देकर मेरे चाट फुल्की के ठेले को बंद कर दिया जिससे मेरी पूंजी खराब हो गई महोदय हमने मेले के हिसाब से दुकान भरने के लिए लोन लिया है और हमारी दुकान को टी. आई.द्वारा बंद करवाने से भारी नुकसान हो गया है मैंने टीआई साहब से अपना ठेला बंद करवाने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि तुम्हारे लड़के का नाम कूपन चोरी में आया है जिससे जब तक तुम अपने लड़के को थाने नहीं ले आते तब तक तुम्हारी चाट फुलकी की दुकान बंद रहेगी मेरा ठेला कल त्यौहार के दिन बंद करवाने से मैं मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित हुआ हूं अतः आपसे अनुरोध है कि हमारे लड़के को पकड़ कर जल्द से जल्द बंद कर दे परंतु मेरी रोजी-रोटी को बंद करवाना न्याय तो नहीं कल रात्रि में टीआई साहब अभिषेक चौबे की धमकी से पति-पत्नी सारी रात सो नहीं पाए हैं और इस तरह की सार्वजनिक रूप से कार्यवाही को हम आत्मगिलानी महसूस कर रहे हैं अतः थाना कुठला टी आई के प्रा तड़ना से तंग आकर जहर खाने की अनुमति लेने आए हैं और थाना प्रभारी के दुर्र व्यवहार से हम पति-पत्नी सामूहिक आत्महत्या करने के लिए मजबूर है! अब देखना यह रोचक होगा कि ठेला बंद होने के कारण भूख और ग़रीबी से लाचार कि शिकायत पर पुलिस कप्तान संज्ञान लेते है या फिर मोहन सरकार मे बुजुर्ग दम्पत्ति को मरने के लिए मजबूर ही होना पड़ेगा
क्या कुठला थाना पुलिस ने किया वृद्ध पति -पत्नी को जहर खाने के लिए मजबूर ! बुजर्ग पति पत्नी पुलिस कप्तान से जहर कि पुड़िया लेकर मरने के लिए अनुमति लेने पहुँचे
सम्पादक
0
Post a Comment