नवदुर्गा दशहरा पर्व पर नही हुई दुरुस्त व्यवस्थाएं तो कटनी में नहीं निकलेगा दशहरा चल समारोह

 



नवदुर्गा दशहरा पर्व पर नही हुई दुरुस्त व्यवस्थाएं 

 तो कटनी में नहीं निकलेगा दशहरा चल समारोह

शहर की समस्त दुर्गा समितियों ने एक जुट होकर किया निर्णय


कटनी: मां दुर्गा कीभक्ति एवं उपासना का पर्व नवरात्रि आने वाला है जिसको लेकर दुर्गा समितियों की तैयारियां तेज हो गई है । आस्था का केंद्र जालपा माई मंदिर में आज कटनी शहर की समस्त दुर्गा समितियों की सामूहिक बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर करीब एक सैकड़ा दुर्गा समितियां के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर महासमिति को दशहरा महोत्सव मंच का नाम दिया । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने जुलूस मार्ग सहित शहर के मुख्य मार्गो की खस्ता हाल जर्जर सड़कों एवम बिजली के झूलते तारों पर आक्रोश व्यक्त किया और जिला प्रशासन , नगर निगम सहित विधुत विभाग से मांग की है कि नवरात्रि के पूर्व व्यवस्थाएं दुरुस्त की जावे । सड़कों की मरम्मत एवं बिजली के झूलते तारों को सही न होने की दशा में कटनी की समस्त दुर्गा समितियों ने एक जुटता से दशहरा चल समारोह में दुर्गा जी की प्रतिमा को न निकालने का फैसला किया है ।

दशहरा महोत्सव मंच की बैठक में उपस्थित सभी समितियां के पदाधिकारियों ने अनेक मुद्दे सबके सामने रखे । विचार विमर्श के बाद जिला प्रशासन नगर निगम और विधुत विभाग के अधिकारियों से मिलकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग पर सहमति व्यक्त की गई । मुख्य रूप से दशहरा जुलूस मार्ग की खस्ताहाल हालत को दुरुस्त करने , झूलते विधुत तारों को व्यवस्थित करने ,विसर्जन स्थल में माकूल प्रबंध करने , दुर्गा पंडालों में कम दर पर टीसी कनेक्शन करने , सभी मंदिरों और दुर्गा पंडालों के आसपास मार्गो पर पुलिस की चौकस व्यवस्था करने , दशहरा के मके पर चलित प्रसाधन का इंतजाम करने इत्यादि की मांग समितियों द्वारा रखी गई । और अंत में यह फैसला लिया गया कि यदि प्रशासन की ओर से मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता तो सभी समितियां दशहरा चल समारोह का बहिष्कार करेंगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post