जल जीवन मिशन ⭐ कलेक्टर ने कहा ठेकेदारों के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज कराने और उन्हे ब्लैक लिस्टिेड करने की कार्यवाही करें।


 कटनी -⭐जल जीवन मिशन ⭐ कलेक्टर ने कहा ठेकेदारों के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज कराने और उन्हे ब्लैक लिस्टिेड करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर यादव ने यह निर्देश गुरूवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक मे 4987.87 लाख रूपये की जल जीवन मिशन की 71 पुनरीक्षित योजनाओं का अनुमोदन किया गया। इसमें सुजल शक्ति अभियान ग्राम एवं 24 बाय 7 जल आपूर्ति वाले ग्राम को सम्मिलित किया गया है। कलेक्टर यादव ने जल जीवन मिशन योजनांतर्गत वर्तमान मे पूर्ण हो चुकी सभी नलजल प्रदाय योजनाओं के शासन के दिशा -निर्देशों के अनुरूप ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर यादव ने ठेकेदारों को निर्देशित किया कि पाईपलाईन बिछानें हेतु सड़क खोदनें के पश्चात नियमानुसार रेस्टोरेशन का कार्य कराया जाये। गर्मी के मौसम में ट्यूबवेलों का जलस्तर न गिरे इस हेतु टयूवेलों के पास मनरेगा योजना से वाटर हार्वेस्टिंग, रिचार्ज पिट कार्य करानें के निर्देश भी कलेक्टर यादव ने जनपद पंचायतों के सीईओ को दिए। 

कलेक्टर एवं जिला जल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष यादव ने विधानसभा स्तर पर 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों मे संचालित जल जीवन मिशन योजनाओं की प्रगति की अलग- अलग समीक्षा स्थानीय जनप्रतिनिधियों पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और संबंधित विधायक की मौजूदगी में करानें के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिले के लिए भी यह एक महती योजना साबित होगी। इसलिए इससे संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके क्रियान्वयन के स्तर पर यदि कोई भी समस्या या दिक्कत हो तो वे सीधे मुझसे संपर्क कर अवगत करा सकते है। 

कलेक्टर ने सहायक यंत्री मैकेनिकल पलक तिवारी को निदेशित किया कि वे समय-सीमा बैठक में कटनी जिले में अब तक कराये गए ट्यूब वेलों की अद्यतन जानकारी से अवगत कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और मध्यप्रदेश जल निगम के अधिकारियों को बल्क वाटर वाले चिन्हित ग्रामों का संयुक्त रूप से भ्रमण करनें के निर्देश दिए, ताकि गांवों का समायोजन जल निगम से कराये जाने वाले कार्यो के नजरिए से किया जा सके और जिले में जल जीवन मिशन के कार्यो में तेजी आए। 


 बैठक के दौरान विधायक संदीप जायसवाल ने नलजल प्रदाय योजनाओं के संबंध में बिजली विभाग द्वारा अनावश्यक तौर पर प्रकरण दर्ज करने जैसे मामले की जानकारी दी जिस पर कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के सीईओ और बिजली अधिकारियों को विधायक जायसवाल द्वारा बताई गई विसंगतियों के निराकरण की दिशा में सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए।  

*जारी करें नोटिस*


कलेक्टर ने जिले में जल जीवन मिशन के कार्यो की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और कटनी अनुविभाग के सहायक यंत्री अंशुल बाजपेयी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 


*जल निगम के कार्यों की समीक्षा*


बैठक में मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा कटनी जिले में संचालित और प्रगतिरत निर्माणाधीन ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनाओं करनपुरा,इंदवार और पवई-2 की समीक्षा की गई। जिले के मुड़वारा और रीठी के 159 गांवों के हर घर में नल से जल पहुंचाने की करीब 271 करोड़ रुपए की लागत वाली निर्माणाधीन पवई-2 जल प्रदाय योजना रीठी क्षेत्र के 109 और मुड़वारा के 50 गांवों में नल से जल पहुंचाने का तेजी से कार्य जारी है। इसके लिए विभिन्न जल संग्रहण क्षमता की 55 पानी की टंकियां बनने की जानकारी देते हुए जल निगम के महाप्रबंधक शुभम सिन्हा ने बताया कि इनमे से 16 टंकियों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। 


 बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई के.एस.डामोर, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पीएचई और आरईएस के इंजीनियर्स तथा जल जीवन मिशन के कार्यों से संबंधित ठेकेदार मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post