थाना रंग नाथ क्षेत्र में दहशतगर्दी फैला रहे 04 बदमाशों को भेजा जेल,रंगनाथ पुलिस ने धारा 170,126,135 BNSS के तहत की कार्यवाही



कटनी - थाना रंग नाथ क्षेत्र में दहशतगर्दी फैला रहे 04 बदमाशों को भेजा जेल,रंगनाथ पुलिस ने धारा 170,126,135 BNSS के तहत की कार्यवाही,

 आगामी त्यौहारों को देखते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था जो इसी क्रम में थाना प्रभारी रंगनाथनगर द्वारा दिनाँक 24अक्टूबर को थाना रंगनाथनगर जिला कटनी में वाहन चेकिंग के दौरान एवं इलाका भ्रमण के दौरान 1.जावेद खान उर्फ सेबू पिता नईम खान 28 वर्ष विवेकानंद चौक लखेरा 2.मोहम्मद रिजवान पिता शेख नसीर 24 वर्ष निवासी विवेकानंद वार्ड लखेरा 3.रमेश कोल पिता गुरुप्रसाद कोल उम्र 21 निवासी झर्रा टिकुरिया 4. समीर वंशकार पिता अशोक 19 वर्ष गड्ढा टोला चारों निवासी थाना रंगनाथनगर कटनी को क्षेत्र में दहशतगर्दी फैला रहे बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव,उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी,सउनि विनोद चौधरी, प्र आर अजय तिवारी,प्र आर सतीश तिवारी, आर शुभम, आर अमित एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post