न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस -शासकीय सेवकों का माह अक्टूबर 2024 के वेतन का आहरण 28 अक्टूबर तक करने का आदेश,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आगामी 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व के दृष्टिगत सभी शासकीय सेवकों के एक नवम्बर को देय अक्टूबर माह के वेतन का आहरण 28 अक्टूबर की स्थिति में करने के लिए समस्त विभागों को आदेशित किया गया है।
कलेक्टर ने कहा कि सभी आहरण वितरण अधिकारी अक्टूबर 2024 के वेतन, मानदेय, पारिश्रमिक भुगतान के देयक कोषालय में प्रस्तुत करें जिससे कार्यालय अंतर्गत अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन, मानदेय, परिश्रमिक का भुगतान 28 अक्टूबर 2024 एवं पश्चातवर्ती तिथियों में किया जा सके।
Post a Comment