ट्रेक्टर सहित अवैध रेत पर कार्य वाही मामला कटनी जिले की विजयराघवगढ़ तहसील का


कटनी- ट्रेक्टर सहित अवैध रेत पर कार्यवाही मामला कटनी जिले की विजयराघवगढ़ तहसील का,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़ कृष्ण पाल सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव के आदेशानुसार अवैध रेत परिवहन की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था चौकी प्रभारी केके पटेल एवं उनकी टीम द्वारा राजस्व विभाग के साथ मिलकर अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर क्रमांक MP21AA9996 के चालक नर्मदा प्रसाद पिता शिवरतन चक्रवर्ती उम्र 28 निवासी सलैया सिहोरा थाना बरही के विरुद्ध कार्रवाई की गई। संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल चौकी प्रभारी खितौली प्रधान आरक्षक सीताराम वर्मा आरक्षक अंकित, दिलीप कोल, आशीष पटेल सैनिक बृजेश सिंह, मोहन यादव, श्याम नारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Post a Comment

Previous Post Next Post