मध्यप्रदेश -मैहर में पत्रकारों का अनशन जारी काली पट्टी बांध कर कर रहे प्रदर्शन
मैहर जिले के पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्योहार को लेकर मैहर के पत्रकारों के द्वारा मैहर जिला प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन जारी है जिसको लेकर मैहर के घंटाघर में सभी पत्रकारों के द्वारा अनशन जारी है पत्रकारों द्वारा काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन शुरू है गौरतलब है की मध्यप्रदेश मे पत्रकारो पर झूठे प्रकरण दर्ज करने की खबरें सुर्खिया बनी रहती है व प्रसासनिक अधिकारीयों द्वारा लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है जनता के मुद्दे व समाज की समस्या को उजागर करने मे पत्रकार की अहम भूमिका होती है!
Post a Comment