कटनी -जिला जेल कटनी में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर मध्य राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला न्यायालय कटनी एवं जिला जेल कटनी में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला न्यायालय परिसर कटनी में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय के द्वारा समस्त न्यायाधीशगण, समस्त कर्मचारीगण के साथ संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। जिला जेल में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश सचिव श्री निलेश कुमार जिरेती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कटनी श्रीमती विनीता गुप्ता एवं जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर बंदियों को संविधान के बारे में जागरूक किया गया साथ ही नालसा टोल फ्री नम्बर 15100 एवं निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताये हुए कहा कि किसी कानूनी समस्या के समाधान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी में संपर्क कर सकते है
जिला जेल कटनी में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर मध्य राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण
सम्पादक
0
Tags
KATNI NEWS
Post a Comment