पुलिस के मकानों मे चोरी की घटना, कई सवालों के घेरे मे कटनी पुलिस की सक्रियता व रात्रि गस्त मूमेंट

कटनी -पुलिस के मकानों मे चोरी की घटना, कई सवालों के घेरे मे कटनी पुलिस की सक्रियता व रात्रि गस्त मूमेंट जिले में चोरों ने पुलिस के घर को ही अपना निशाना बना लिया है चोरों के द्वारा कटनी पुलिस को सीधी चुनौती दी गई है। इस चोरी की घटना ने कटनी पुलिस की कार्यशेेली की भी पारदर्शिता को भी उजागर कर दिया है भारी सुरक्षा और पुलिस की मौजूदगी वाले झिंझरी पुलिस लाइन में एक-दो नहीं बल्कि पांच मकानों के ताले एक के बाद एक तोड़ कर लाखों रुपए का माल पार कर दिया। चोरों ने जिन पांच घरों को निशाना बनाया उनमें से दो घर कटनी जिले में पदस्थ रहे पूर्व थाना प्रभारी सहित एक उपनिरीक्षक एवं दो अन्य पुलिस कर्मियों के हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत रात्रि चोरों ने बहोरीबंद थाने में पदस्थ पूर्व थाना प्रभारी अर्चना जाट, महिला थाना प्रभारी मधु पटेल, उप निरीक्षक सतीश पटेल, विकास कुमार प्रजापति, गौरव गिरी, अजीत सिंह के सूने मकान का ताला तोड़कर भारी मात्रा में रूपए पैसे और गहने चोरी किए हैं। बताया जाता है कि बिलहरी चौकी में पदस्थ एक आरक्षक की बाइक भी कर लेकर चंपत हो गए हैं। पांच मकानों से कुल कितना माल चोर लेकर गायब हुए और किस तरह घटना हुई. इसके विषय में माधव नगर एवं झिंझरी पुलिस

से अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।घटना की जानकारी लगते ही माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर एवं झिंझरी चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत डॉग स्कॉट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए कार्यवाही करने में जुटे हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post