कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : लर्निंग लाइसेंस शिविर,40 छात्र-छात्राओं के बनाए गए लर्निंग लाइसेंस अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री विमलेश गुप्ता की मौजूदगी में गुरुवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज कटनी में छात्रों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया।
पॉलिटेक्निक कालेज में आयोजित लर्निंग लाइसेंस शिविर में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता द्वारा कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल पर लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने के सम्बन्ध में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एवं यातायात नियमों संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इस दोरान शिविर में उपस्थित 40 विद्यार्थियों के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। शिविर में कॉलेज के प्राचार्य श्री नरेंद्र बरखेड़कर एवं कॉलेज का स्टाफ व परिवहन कार्यालय का स्टाफ की मौजूदगी रहीे।
Post a Comment