विधानसभा में गुंजा घंटाघर से जगन्नाथ चौक की जर्जर सड़क का मुद्दा....
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : घंटाघर से जगन्नाथ चौक की वर्तमान सड़क पर होगा डामरीकरण,विधानसभा में गुंजा घंटाघर से जगन्नाथ चौक की जर्जर सड़क का मुद्दा..... विधायक संदीप जायसवाल के ध्यानाकर्षण पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने अधिकारियों को निर्देश देने की सहमति सदन में व्यक्त की। विधायक संदीप जयसवाल ने विस्तार में उक्त सड़क से हो रही असुविधाओं की ओर माननीय मंत्री महोदय का ध्यान आकृष्ट किया तथा ध्यान आकर्षण के जवाब पर आपत्ति लेते हुए विधायक संदीप जायसवाल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मैं सड़क की चौड़ीकरण के विरोध में नहीं हूं लेकिन जैसा कि आप स्वयं जवाब में बता रहे हैं कि भू अधिग्रहण को लेकर कुछ मामले मान. न्यायालय में भी गए हैं और वर्तमान में वहां पर डब्ल्यूबीएम रोड भी बनाई गई है तो पूर्ण सड़क के बनने में काफी समय लगेगा अतः वर्तमान सड़क पर ही डामरीकरण की एक परत बना दी जाए इसके बाद भू अधिग्रहण की कार्यवाही करते हुए साइट की रोड बनती रहे जिस पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया जैसा विधायक चाहते हैं वैसे काम करने के निर्देश प्रदान कर दिए जाएंगे।
Post a Comment