तेज रफ़्तार चालक की मोटरसाइकल हुई अनियंत्रित चालक के सिर मे आई गंभीर चोट हुआ लहूलुहान , उपस्थित नागरिक व पुलिस की सहायता से घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : तेज रफ़्तार चालक की मोटरसाइकल हुई अनियंत्रित चालक के सिर मे आई गंभीर चोट हुआ लहूलुहान , उपस्थित नागरिक व पुलिस की सहायता से घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल.....



कटनी उपस्थित नागरिकों द्वारा जानकारी दी गईं  कि केम्प की और से  से एक मोटरसाइकल चालक तेज रफ़्तार से चला आ रहा था मोटरसाईकल अनियंत्रित होने की वजह से मोटरसाइकल चालक के सिर मे काफी गंभीर चोट आई जिसमे वह बहुत लहूलुहान हो गया इस घटना की सुचना माधवनगर थाने मे दी गईं जहाँ मौके पर पहुँचे पुलिस कर्मी व उपस्थित नागरिकों की सहायता से घायल को नजदीकी बाबा माधव शाह अस्पताल मे उपचार के लिए भिजवाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post