प्राथी दीपक परिहार ने कटनी पुलिस कप्तान को पत्र सौप कर कुठला थाना पुलिस पऱ लगाए आरोप

 



कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /आशीष चौधरी :फरियादी दीपक परिहार द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला कटनी को पत्र मे लिखित शिकायत 14दिसम्बर देते हुए कुठला थाना पऱ आरोप लगाते हुए जो की इस प्रकार है प्रति माह पैसे न देने पऱ थाना प्रभारी द्वारा दो हाईवा एक जे सी बी थाने मे जबरदस्ती जप्त करने के समन्ध मे, सविनय निवेदन है की मै दीपक परिहार पिता श्री राजेंद्र सिंह परिहार उम्र 29वर्ष निवासी जटवारा थाना कुठला का कल दिनांक लगभग रात्रि दो बजे कन्हवारा पेट्रोल पम्प के पास से जे सी बी और घर के बाहर खड़ा हुआ हाइवा कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे और आरक्षक आशुतोष यादव एवं आरक्षक बालकिशन तिवारी आरक्षक सत्येंद्र सिंह के द्वारा बल पूर्वक जे सी बी आपरेटर और हेल्पर मारते हुए थाने लाकर खड़ा कर दिया गया ज़ब मेरे द्वारा अपनी गाड़ी छुड़ाने के समन्ध मे थाना प्रभारी से बातचीत की गई तो अभिषेक चौबे थाना प्रभारी कुठला के द्वारा कहा गया की प्रति माह एक लाख रूपये से अवैध मुरुम खोदने का देना पड़ेगा और अभी अभी गाड़ी छुड़ाने के लिए पांच लाख रूपये देना होंगा नहीं तो मेरे द्वारा ऐसा केस बनाऊंगा जिसमे तुम और तुम्हारी गाड़ी जीवन भर व थाने मे खड़ी रहेगी और तुम जेल मे पड़े रहोगे तुम्हारे पुराने केस की फाइल खोलकर झूठे केस भी लाद दूंगा, 




अतः श्री मान जी से निवेदन है की मै अपनी गाड़ी घोड़ा चलवाकर अपना जीवन और अपने परिवार का भरण पोसण कर रहा हु कुठला प्रभारी के द्वारा मेरे खिलाफ झूठे षडयंत्र  रचे जा रहे है अतः महोदय जी से निवेदन की मेरे आवेदन मे ध्यान देते हुए मेरे साथ उचित कार्यवाही करने की दया करे.. दीपक परिहार -प्राथी.....  "इनका कहना "  अवैध मुरुम उत्खन्नन को लेकर ये कार्यवाही की गई पूरी जिसमे एक जे सी बी दो डम्फर जप्त किये गये थे पूरी जप्ती की प्रकिया कम्प्लीट करके जो है कुठला पुलिस और वर्तमान मे प्रकरण खनिज विभाग मे चल रहा फरियादी द्वारा ये कहा गया है जिनका डंफर और जेसीबी है उनका कहना कुठला पुलिस ने पैसे की लेन देन की बात कही थी और पैसे ना देने पऱ ये कार्य वाही की है इस समंध मे कार्यलय आवेदन प्राप्त हुआ इसमें बारीकी से जांच कर रहे जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी -एडिशनल एस. पी. जिला -कटनी( मप्र )





Post a Comment

Previous Post Next Post