खनिज विभाग के अधिकारियों ने अवैध उत्खनन स्थल की नाप जोक खनिज विभाग मामले की गंभीरता से कर रहा जांच .
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /हेमंत सिंह : कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम पटवारा में गत दिवस हुई अवैध मुरूम के उत्खनन पर हुई कार्यवाही के विरोध मे उत्खननकर्ता ने कुठला पुलिस पर लेनेदेन का आरोप लागते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक जोन-जबलपुर मध्यप्रदेश सहित पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन कों शिकायत पत्र सौंप विधिनुसार कार्यवाही की मांग की हैं। इस पुरे मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, संबंधित विषय को लेकर आवेदको ने आवेदन दिया है जिस पर गंभीरता से जांच की जा रही हैं जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment