कटनी/ न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/हेमंत सिंह : NKJ थाना दुर्गा चौक स्थित सोना बेकरी मे हैटेंशन लाइन की शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, मौके पर पहुँचे 5 दमकल वाहन आग बुझाकर आग पर पाया काबू....
कटनी दुर्गा चौक स्थित सोना बेकरी कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि बीती रात जब कर्मचारी दूसरे कमरे मे सो रहे थे उसी बीच फैक्ट्री के ऊपर से लगी हाईटेंशन लाइन की शार्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री के अंदर अचानक आग भड़क उठी जिसमे कई लाखों का नुकसान हो चुका है जैसे ही यह घटना हुई तुरंत फैक्ट्री मे उपस्थित कर्मचारियो ने तुरंत अपने मालिक को यह हादसा होने की जानकारी दी फिर कटनी फायर स्टेशन मे सूचित किया गया और तुरंत मौके पर भीषण आग को बुझाने के लिए 5 दमकल वाहन यहाँ पर आये है और दमकल वाहन कर्मचारियों ने आग को बुझाकर आग पर काबू पा लिया गया है।
Post a Comment