दो मोटर साईकिलो की भीड़त घटना मे चालकों आई गंभीर चोट, उपस्थित नागरिक ने 100 डायल व 108 एम्बुलेंस मे सम्पर्क कर जिला अस्पताल लेजाकर दिलवाया उपचार


 *दो मोटर साईकिलो की भीड़त घटना मे चालकों आई गंभीर चोट, उपस्थित नागरिक ने 100 डायल व 108 एम्बुलेंस मे सम्पर्क कर जिला अस्पताल लेजाकर दिलवाया उपचार*



रिपोर्टर : हेमंत सिंह 



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : दो मोटर साईकिलो की भीड़त घटना मे चालकों आई गंभीर चोट, उपस्थित नागरिक ने 100 डायल व 108 एम्बुलेंस मे सम्पर्क कर जिला अस्पताल लेजाकर दिलवाया उपचार...





माधव नगर थाना क्षेत्र के पी.डब्लू. डी. कालोनी के पास दो मोटरसाईकिलो की आपस में भीड़त घटना मे दो चालक को आई गंभीर चोट, उपस्थित राहगीर आशीष सिंह ने जानकारी मे बताया कि केम्प की और तेज रफ़्तार से मोटरसाईकिल मे सवार चालक आ रहा था तभी अचानक दूसरी और विश्राम बाबा गेट मार्ग से दूसरा मोटर साईकिल चालक आ रहा था तभी पी.डब्लू.डी. कालोनी दुगाडी नाला मोड़ के पास अचानक दोनों मोटरसाईकिलो की जोरदार टक्कर हो गईं, यह सड़क हादसा देख उपस्थित राहगीर सभी एकत्र हो गए और उपस्थित नागरिको की साझबुझ से तुरंत ही 100 डायल और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को राहगीर आशीष सिंह उनके साथी मित्रो के द्वारा जिला अस्पताल लेजाकर  उपचार दिलाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post