दो प्रकरणों में 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत


 कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : दो प्रकरणों में 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

विधायक विजयराघवगढ़ और विधायक बहोरीबंद की अनुशंसा पर उपचार के लिये मिली आर्थिक सहायता

  मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से विधानसभा विजयराघवगढ़ और विधानसभा बहोरीबंद के एक एक प्रकरणों में कुल 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दो हितग्राहियों को उपचार हेतु स्वीकृत की गई है।


 विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक की अनुशंसा पर तहसील विजयराघवगढ़ के ग्राम दुरजनपुर की वार्ड क्रमांक 10 निवासी श्रीमति सरस्वती बाई पति राममिलन को उपचार हेतु 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरणों में बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे की अनुशंसा पर


 ग्राम कुड़ाई बकलेहटा निवासी नर्मद सिंह गौड को उपचार हेतु 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से उपचार हेतु स्वीकृत की गई है।


    इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर द्वारा स्वीकृत राशि का आवंटन जारी करते हुये राशि हितग्राहियों के उपचाररत अस्पताल के बैंक खाते में प्रदाय किये जाने के आदेश जारी कर दिये गये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post