रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : निजी वाहनो में सरकारी हूटर व भारत सरकार के चस्पा लगाकर घूम रहे चालकों के विरुद्ध यातायात प्रभारी की सघन जांच कार्यवाही
यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष कुमार डेहरिया नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन पर आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे इस तार्यतम में आज दिनांक 5 मार्च दिन बुधवार की शाम यातायात प्रभारी राहुल पांडे व उनके स्टाफ बल के द्वारा सुभाष चौक से स्टेशन चौराहा मार्ग बरही नाका के पास वाहन चालकों के द्वारा बीच सड़कों में वाहन पार्किंग यातायात बाधित उत्पन्न करते हुए नजर आए जिसमें कुछ चार पहिया निजी वाहनों में सरकारी हूटर की आवाज करते हुए पाया गया और वही कुछ वाहनों में भारत सरकार का में चस्पा लगाकर बीच सड़क में वाहन खड़ा किया गया था जिस पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर यातायात पुलिस के द्वारा चालानी कार्यवाही की गई।
Post a Comment