रिपोर्टर- हेमंत सिंह
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : कटनी ग्राम पंचयातो मे भर्रा शाही हावी है बिना चुनाव जीते महिला सरपंच की जगह उनके पति ने ले रखी है सरकारी तन्खा लेने वाले गयाब रहते तो वही उनकी जगह अन्य प्राइवेट लोग काम क़र रहे है ऐसा ही नया मामला कटनी की ग्राम पंचयात पहाड़ी का है जहाँ प्राइवेट ऑपरेटर, और प्राइवेट चौकीदार रखा गया है
फर्जी लोगो का जमावड़ा इस पहाड़ी पंचायत मे सचिव की कृपया से बना रहता है ग्राम पंचयात पहाड़ी राकेश हल्दकार पंचायत की मौजूदगी मे महिला सरपंच पति के द्वारा नरेगा रोजगार की लेबरों से काम लिया जा रहा है अब सवाल यह उठता है की सरपंच पति ब्रज़नदन पटेल की तन्खा कौन देता है और यह किस नियम व अधिकार से महिला सरपंच की जगह काम करवाते है और शासकीय कार्य मे हस्ताक्षेप क़र रहे है इस पर जिम्मेदार अधिकारी मौन है सचिव और सरपंच पति की साठ गाठ से सारा खेल चल रहा है व पंचायती नियमो की जम क़र धज्जिया उड़वाई जा रही है जो यहां महिला सरपंच अर्चना पटेल तो अपने घर मे है साथ ही उनके पति का कहना है वो क्यों आएँगी पंचयात के कार्य हेतु, जबकि सरकार द्वारा 4250 हर माह पेमेंट की जाती है यह गड़बड़ीया इसलिए है क्युकि कटनी कार्य पालन अधिकारी प्रदीप सिंह है और जिला पंचयात कटनी अधिकारी शीशर गेमावत है जिला कलेक्टर दिलीप यादव है प्राइवेट व्यक्ति चौकीदार प्रति माह के हिसाब से 3500 रूपये और सोनू वंसकर 3500 रूपये प्रति माह के हिसाब से अन्य लोगो को रखा गया है तो वही रोजगार सहायक अभिनीति सिंह यहा से गयाब रहती, उनके दर्शन दुर्लभ है यहां पर उनके काम यही प्राइवेट लोगो द्वारा किये जाते हैआप को बता दे की फ़रवरी 2023से अब तक सोनू वंस्कार प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर को पहाड़ी सचिव और सरपंच की मिली भगत से लाखो रूपये का भुगतान किया जा चूका है साथ ही चौकीदार कज्जू बर्मन को 2017 से अब तक लाखो रूपये भुगतान क़र किया जा चूका है इस तरह शासकीय पैसे की फिजूल ख़र्ची क़र अपने खास को लाभ पहुंचने का काम पहाड़ी ग्राम पंचायत मे किया जा रहा है छोटी सी ही जांच से बहुत से गोलमाल यह के सामने आ सकते है!
Post a Comment