रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : धान खरीदी के लाखो रूपये के गोलमाल में फरयादी किसान ने एक हफ्ते पूर्व एस.पी. कार्यलय में लिखित शिकायत देकर न्याय की लगाई थी गुहार...
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सोमनाथ गुप्ता पिता श्री मोहन लाल गुप्ता निवासी ग्राम पो भुडसा थाना / तहसील बडवारा जिला कटनी म.प्र. मो.न. 9752327178
विषय :- व्यापारी से पैसे दिलाये जाने बावत
मै उपरोक्त पते का स्थाई निवासी है तथा मेरी राईस मिल ग्राम घुडसा में स्थित है जिसका मैं मालिक स्वामी हूं मेरे व्दारा अपनी मिल एव अन्य आस-पास की मिलो से चाबल का कना खरीद कर श्रीनाथ कारपर्पोरेशन मैहर रोड कैलवारा कला कटनी को उनके आर्डर पर नवम्बर माह 2024 से लगातार फरवरी 2025 तक 36 गाडी कना माल प्रत्येक दिन का अलग अलग दर से दिया गया जिसकी रिकार्डिंग मेरे पास है 36 गाडी कना की कुल कीमत 43,00,000/-तैतालिस लाख रूपये होती है जिसमे से श्रीनाथ कारर्पोरेशन मैहर रोड कैलवारा कला के संचालक रामकृष्ण गुप्ता व्दारा लगभग 22,00,000/- बाईस लाख रूपये का भुगतान मेरे खाता में किया गया "है जिसकी प्रतिलिपि संलग्न है श्रीनाथ कारपरिशन से शेष बकाया राशि 20,40,000/- चीस लाख चालीस हजार रूपये लेना बकाया है जिसका भुगतान श्रीनाथ कारर्पोरेशन के संचालक व्दारा नही किया जा रहा है, उक्त राशि की मांग करने बोला जा रहा है कि हम अब जो बची पेमेन्ट है उसे नहीं देगें तुम्हे जो करना कर लो। हमारा कोई कुछ विगाड नहीं सकता है। इस प्रकार मेरे से बातचीत किये है बकाया राशि का भुगतान ना होने से अन्य मिल मालिको से लिए गए कना का पेमेन्ट का भुगतान नहीं हो पा रहा है तथा वे लोग लगातार अपने माल का भुगतान पाने हेतु मेरे उपर दबाव बना रहे है। ऐसी स्थिति में मेरे को श्रीनाथ कारर्पोरेशन से बकाया राशि का भुगतान अतिशीघ्र कराय जाने की दया की जावे। अन्यथा मुझे अपूर्णनीय क्षति का सामना करना पड़ेगा ।
अतः माननीय महोदय से विनम्र निवेदन है कि आवेदन की गम्भीरता को देखते हुए श्रीनाथ कारर्पोरेशन से अतिशीघ्र कना की बकाया राशि का भुगतान कराये जाने की दया कृपा करे।
शिकायत दिनांक -25/02/25
किसान के द्वारा एस पी कार्यालय में लिखित शिकायत देने के एक हफ्ते के बाद दिनांक 05 मार्च की दोपहर लगभग 2 बजे से निजी वेंयर हाउस संचालक व कर्मियों का कुठला थाना में लगा रहा ताता, 11 लाख देने की बात सामने आई और मामले को यही रफादफा करने की कोशिश की गईं किसान की धान-खरीदी पेंडिंग रूपये की अधीक होने के कारण वह अपने निर्णय पर अड़ा रहा जिसमे कुठला थाना में उपस्थित सभी निजी वेयर हाउस कर्मियों ने हिसाब जोड़ते हुए नजर आये और एक दूसरे पर चोरी का आरोप प्रत्यआरोप लगा रहे थे
Post a Comment