एक तो अवैध वसूली उसके बाद छिना झपटी, पथ व्यापारी महिलाएं अतिक्रमण विभाग नगर निगम के विरुद्ध कोतवाली थाने में शिकायत लेकर पहुंची , पढ़े पुरा मामला 👉

 


रिपोर्टर : हेमंत सिंह 


कटनी : एक तो अवैध वसूली उसके बाद छिना झपटी, पथ व्यापारी महिलाएं कोतवाली थाने में शिकायत लेकर पहुंची...



शिकायत कर्ता पान बाई चौधरी छपरवाह निवासी द्वारा बताया गया कि कटनी कोतवाली थाना गेट के पास मेरे द्वारा फुटकर सब्जी भाजी की दुकान लगाई जाती है जिसमे अतिक्रमण विभाग कर्मियों द्वारा प्रति दिन कार्यवाही के नाम पर रोज 200, 300 रूपये की वसूली की जाती है और अतिक्रमण विभाग कर्मियों द्वारा हम पथ व्यापरियो द्वारा को कोई भी रशीद नहीं दिया जाता और उसके बाद अभी दो दिन से लगातर अतिक्रमण विभाग कर्मियों द्वारा हम पथ व्यापरियो के साथ बड़ी कुरुरता से पेश आ रहे है पैसे देने के बाद भी हमारा विक्रय किये जाते वाली सब्जी भाजी व तराजू बाँट उठाकर ले जा रहे है और उसके बाद हम लोगो के द्वारा इनको मना भी करते की हमारा विक्रय किये जाने वाले समग्री ना उठाओ फिर भी वह लोग नहीं मानते और ऊपर से हम पथ व्यापरियो के साथ छिना झपटी कर मारपीट करते है जिसकी शिकायत लेकर हम पथ व्यापारी आज कोतवाली थाने शिकायत लेकर पहुँचे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post