पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय एन के जे कटनी में चल रहे 03 दिवसीय क्षेत्रीय स्तर वॉलीबॉल गर्ल्स अंडर 14 में एवं अंडर 17 के मैच हुए
कटनी : पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय एन के जे कटनी में चल रहे 03 दिवसीय क्षेत्रीय स्तर वॉलीबॉल गर्ल्स अंडर 14 में एवं अंडर 17 के मैच हुए. अंडर 14 में गोल्ड केंद्रीय विद्यालय ओ एफ कटनी ने पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय सागर न 1 को हराया
अंडर 17 लीग मैचों में फाइनल में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय छिंदवाड़ा क्रमांक 2 ने 3.0 से पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय ओ एफ कटनी को हराकर गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही केंद्रीय विद्यालय ढाना की टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
इस दौरान प्राचार्य पंकज कुमार जैन ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल पहनाया
इस दौरान सभी टीम के उत्कृट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन करके केंद्रीय विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर टीम का चयन किया गया
विद्यालय के छात्रों ने टीम का उत्साह बढ़ाया खेल एक आनंद उठाया
अनुरक्षक शिक्षक और विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
Post a Comment