*बदहाली का शिकार मांगलिक भवन, हुआ जर्जर*

 *बदहाली का शिकार मांगलिक भवन, हुआ जर्जर*



रखरखाव के अभाव में खंडहर हो रहा भवन, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान


*कटनी, रीठी।।*


कटनी जिले के रीठी जनपद पंचायत कार्यालय में लाखों रूपए की लागत से निर्मित मांगलिक भवन बदहाली का शिकार होकर रह गया है। आलम यह है कि देखभाल के अभाव में कुछ सालों में ही भवन जर्जर हो गया है, यहां पीने के पानी की तक की व्यवस्था नहीं है और न ही शौचालय की। मांगलिक भवन और उसके आसपास फैली गंदगी स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ा रही है। मांगलिक भवन के अंदर टूटी खिड़कियां और गंदे शौचालय इसकी बदहाली की दास्तां खुद ही बयां कर रहे हैं। इसके चलते गांव की बारात या अन्य कार्यक्रम भवन के बाहर ही आयोजित होते हैं। 


*चहुंओर लगा गंदगी का अंबार*


रीठी में बदहाली का शिकार मांगलिक भवन में ग्रामीणों के लिए कोई सुविधा नहीं है। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन को लेकर गंभीर हैं। लेकिन रीठी के जनपद पंचायत कार्यालय  में स्थित मांगलिक भवन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। आलम यह है कि यहां बारात ठहरना या कोई कार्यक्रम होना तो दूर की बात है, इसके आसपास खड़ा होना भी मुश्किल है। 


*टूटे खिड़की-दरवाजे, दीवार में आई दरार*


जनपद पंचायत कार्यालय रीठी में वर्षों पहले सर्वसुविधायुक्त मांगलिक  भवन का निर्माण लाखों रुपए की लागत से कराया गया था। जो शासकीय आयोजनों के साथ-साथ ग्रामीणों को सहयोग राशि जमा कर मांगलिक कार्यों के लिए उक्त भवन दे दिया जाता है। जिसकी निर्धारित शुल्क जमा कर ग्रामीण उपयोग करते थे, चूंकि रीठी नगर में आयोजनों के लिए कहीं अच्छा भवन व खाली जगह नहीं है। लेकिन देखरेख के अभाव में उक्त मांगलिक भवन की हालत जर्जर हो चुकी है।  इसके चारों ओर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। वहीं इसकी फर्श टूट चुकी है, दीवारें गंदी और जर्जर हैं। बिजली के बोर्ड टूट चुके हैं, शौचालय में गंदी का अंबार लगा हुआ है, मांगलिक भवन में पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है। देखने में ऐसा लग रहा है कि उक्त भवन का वर्षों से रंग-रोगन तक नहीं हुआ है। जिम्मेदारों की अनदेखी का शिकार मांगलिक भवन धीरे-धीरे खंडहर होते जा रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post