*विज़न समूह द्वारा झिंझरी में विशाल पौधारोपण अभियान: 500 पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संकल्प*

 *विज़न समूह द्वारा झिंझरी में  विशाल पौधारोपण अभियान: 500 पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संकल्प*



*कटनी, 27 जुलाई:*

हरियाली और स्वच्छता को समर्पित ‘विज़न समूह’ द्वारा प्रति रविवार की तरह इस रविवार को भी पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस बार यह अभियान झिंझरी स्थित होमगार्ड ग्राउंड में आयोजित हुआ, जिसमें विज़न समूह के सदस्यों, होमगार्ड के जवानों, स्थानीय युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर कुल *500 पौधों का एक साथ रोपण* किया गया, जो शहर के पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


अभियान की मुख्य अतिथि *महापौर प्रीति सूरी* रहीं, जिन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और विशेष रूप से विज़न समूह के युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि – “हरियाली ही हमारे भविष्य की रक्षा कर सकती है। शहर को हरा-भरा बनाने के इस प्रयास में सभी नागरिकों को भाग लेना चाहिए।”


पौधारोपण के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने मिलकर मैदान में फैले *सैपलिंग बैग्स और अन्य कचरे को इकट्ठा कर कूड़ेदान में डाला*, जिससे साफ-सफाई और जिम्मेदारी का भी संदेश दिया गया। यह कदम युवाओं में पर्यावरणीय चेतना और सामाजिक अनुशासन के संदेश को मजबूती प्रदान करता है।


इस अवसर पर विज़न प्रमुख आशुतोष माणके, जिला कमांडेंट श्री राजेन्द्र बघेल, श्री अजय पांडेय, सनातन तिवारी, अखिलेश मिश्रा, प्रत्यूषा पांडे, आस्था सेन, तपस्या सेन सहित शहर के अन्य नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी लेने की बात कही और पौधारोपण को केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि *सतत प्रयास* के रूप में लेने की आवश्यकता पर बल दिया।


विज़न समूह द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को लगातार जनसमर्थन मिल रहा है और हर रविवार को शहर के किसी न किसी हिस्से में पौधारोपण किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post