*एल एंड टी की लापरवाहियों का फिर एक मजदुर बना शिकार, दो लोगो पर कोतवाली थाना मे दर्ज हुई एफ आई आर(FIR)*
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी :दिनाँक 25जुलाई 25 सुबह से दमोह से कटनी मुड़वारा लाईन कैलवारा फाटक के पास रेल्वे ओव्हर ब्रिज के निर्माणाधीन रेल्वे लाइन पर डिम्पलस(बृज) का काम चल रहा है । वहा पर श्यामुल सरकार हाईड्रा क्रेन में बैठकर उसी पर लोहे का सरिया रखकर हाईड्राक्रेन क्रमाक NLO1AE-0504 में बैठकर बृज में सेटरिंग बाधने हेतु गया था तभी समय करीबन सुबह 10/30 बजे हाईड्रा क्रेन क्रमाक NLO1AE-0504 का चालक अभिषेक कुशवाहा हाईड्रा को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर हाईड्रा क्रेन NLO1AE-0504 को आगे पीछे कर दिया जो हाईड्रा क्रेन मे असुरक्षित बैठा श्यामुल सरकार हिलने लगा हाईड्रा क्रमांक NLO1AE-0504 पर रखी लोहे की प्लेट रेल्वे लाईन की बिजली तार से टकरा गया जिससे क्रेन की ऊपर बैठा श्यामुल सरकार को बिजली करेन्ट का झटका लग गया जिससे श्यामुल सरकार के पीठ,पेट,छाती दोनो हाथो बिजली करण्ट लगने से जल गये घटना को सुप्रभात मंडल ,संजय मंडल,सिन्टू सरदार ने देखा व हाईड्रा क्रेन क्रमाक NLO1AE-0504 के चालक अभिषेक कुशवाहा को आवाज देकर क्रेन को नीचे करवाकर आहत श्यामुल सरकार को एम.जी.एम. अस्पताल कटनी इलाज कराने लेकर गये थे भर्ती किये थे आहत श्यामुल सरकार कथन देने योग्य न होने से कथन लेख नही किये जा सके कथनो के आधार पर प्रथम दृष्टया अपराध प्रमाणित पाये जाने से आरोपी हाईड्रा क्रेन क्रमाक NLO1AE-0504 के चालक अभिषेक कुशवाहा व काम करा रहे ठेकेदार के बिरुद्ध अपराध धारा 289,125 BNS का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया मरीज शयामल सरकार पिता मौती उम्र 28 वर्ष निवासी बाबाघाट उपरोक्त मरीज को करेन्ट लगने से जल जाने की बजह से इलाज कराने दि.25जुलाई 25 के 12.13 पी.एम.बजे लाया भर्ती किया गया.
Post a Comment