निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम,शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माधवनगर

 निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम,शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माधवनगर



कटनी  -  शासन की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत कमला नेहरू सांदीपनि कन्या विद्यालय, भोपाल में आयोजित नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में जब विद्यार्थियों को साइकिलें प्राप्त हुईं, तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। निःशुल्क साइकिल प्राप्त होने पर वे अत्यंत प्रसन्न हैं और इसके लिए  राज्य शासन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माधवनगर की कक्षा 9वीं की छात्रा कुमारी  इंदू यादव ने मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, “अब हमें स्कूल समय पर पहुंचने में आसानी होगी। धन्यवाद मुख्यमंत्री जी।” इसी विद्यालय की कुमारी दीपिका यादव ने कहा कि "पैदल विद्यालय पहुंचने में अधिक समय लगता था, अब में 10 मिनिट में विद्यालय पहुंच जाऊंगी। मैं अपने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देती हूँ।"


कुमारी प्राची कुशवाहा ने भी निःशुल्क साइकिल प्रदाय योजना के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार माना। कक्षा नवमी के छात्र शिवांश गौतम ने कहा कि "निःशुल्क साइकिल प्राप्त होने से जीवन में रफ्तार प्राप्त हुई हैं। अब हम आत्मविश्वास के साथ विद्यालय जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post