*इंद्रा नगर मे हो रही लगातर चोरी पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की गईं कोई कार्यवाही, इंद्रा नगर रहवासियो ने बीच सड़क मे खडे होकर किया विरोध प्रदर्शन*
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी: इंद्रा नगर मे हो रही लगातर चोरी पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की गईं कोई कार्यवाही, इंद्रा नगर रहवासियो ने बीच सड़क मे खडे होकर किया विरोध प्रदर्शन....
इंद्रा नगर रहवासियो द्वारा कुठला थाने मे हो रही लगातार चोरी के संबध मे काफी बार शिकायते की लेकिन कुठला थाना पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गईं जिसके सम्बंध मे जनसुनवाई मे कलेक्ट्रेट कार्यालय व एस पी कार्यालय मे भी शिकायत की उसके बाद आज दिन बुधवार की सुबह इंद्रा नगर रहवासियो द्वारा उचित कार्यवाही की मांग पर इंद्रा नगर चौरहा के पास चक्का जाम कर किया जा रहा विरोध प्रदर्शन.
Post a Comment