यहां बस मार दी कार को ठोकर, महिला हुई जख़्मी, बाल बाल बची जान..
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : झींझरी पुलिस चौकी थाना माधव नगर अंतर्गत शिकायत कर्ता ड्रायवरी के द्वारा बताया गया की 28जुलाई 25 को दोपहर लगभग 13.22 बजे अमित तिवारी की गाडी क्रं. MH/43/AJ/7697 आई-20 से गायत्री नगर से सायना स्कूल उनके बच्चो को लेने जा रहा था, गाडी में अभिलाषा तिवारी एवं उनकी बच्ची वाशवी तिवारी थे। गाडी ड्राइवर स्वयं चला रहा था। जैसे ही सायना स्कूल जाने के लिये सायना मोड से मुडा तभी एक बस का चालक अपनी बस को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से आया ओर मेरी गाडी कार आई-20 में बाये तरफ से जोरदार टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट से अभिलाषा तिवारी को सिर पर व बाये हाथ की ऊंगली में चोट आई है,एवं गाडी के बाये तरफ का पिछला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है। एक्सीडेंट करने के बाद बस का चालक वही पर रूक गया तब मैंने भाभी अभिलाषा तिवारी ने बस का नंबर देख लिये थे, ड्राइवर के द्वारा बस नंबर MP/20/PA/0276 बताया गया है
Post a Comment