मुरुम की अवैध खुदाई, कुठला थाना की हरदुआ पुलिस चौकी के कुछ दुरी पर... अवैध खुदाई व परिवाहन
कटनी : मुरुम की अवैध खुदाई, कुठला थाना की हरदुआ पुलिस चौकी के कुछ दुरी पर... अवैध खुदाई व परिवाहन
कूड़ो ग्राम पंचायत की थोड़ी दुरी पर कुछ लोगो द्वारा एक ट्रेक्टर से शासकीय भूमि से मुरुम की खुदाई क़र परिवाहन किया जा रहा है कुठला थाना के हरदुआ ग्राम पंचायत के कुछ ही दुरी पर एक शासकीय भूमि से मुरुम की अवैध खुदाई व परिवाहन किया जा रहा है सूत्रों से जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच के कहने पर ट्रेक्टर से शासकीय भूमि से मुरुम खोद क़र परिवाहन किया जा रहा है गौरतलब है की कुछ दिनों पहले ही माधव नगर थाना ने एक मुरुम से भरी ट्रेक्टर व टाली जप्त क़र प्रकरण दर्ज किया था तब कुठला थाना मे अवैध मुरुम खुदाई व परिवा हन की अनुमति किसने दे रखी है एक ही जिले मे दो अलग अलग थानो के नियम मे अंतर कैसे हो सकता है.?
Post a Comment